सड़क किनारे साइकिल सवार अधेड़ का संदिग्ध हालत में मिला शव, मिले सामान से राजगिर होने की रही चर्चा, शिनाख्त नहीं होने पर पोस्ट मॉर्टम को भेजा गया

Uncategorized

सतीराम की रिपोर्ट

आजमगढ़ : महाराजगंज थाना के कटान बाजार के पास देवारा हरखपुरा में कटान से सरदहा बाजार रोड पर किराने ही रविवार को अपराह्न करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने पहले जीवित होने की आशंका में एंबुलेंस 108 को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी जब जांच किए तब बताएं कि अधेड़ की मौत हो चुकी है। लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची। शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की। मृतक राजगीर मालूम पड़ रहा था। बगल में साइकिल पड़ी थी। उसके पास पाटा, कन्नी आदि सामान मिला। जिससे प्रतीत हो रहा था कि यह मिस्त्री का कार्य करता होगा। जेब में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे पता चल सके कि वह कौन है और कहां का रहने वाला है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस औपचारिक कार्रवाई कर शव को थाना लाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *