हरिहरपुर घराना में 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छपरा से आए प्रसिद्ध गायक पंडित राम प्रकाश मिश्र का हुआ स्वागत

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के हरिहरपुर गांव में चार दिवसीय गायन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को विविध प्रकार की जानकारियां दी गई। गायन से संबंधित बारीकियां को विस्तार से समझाया गया। इसी दौरान बिहार प्रदेश के छपरा जिले से प्रसिद्ध गायक पंडित राम प्रकाश मिश्रा का भी आगमन हरिहरपुर घराने में हुआ। जहां पर उनका हरिहरपुर घराना से संबंधित कलाकारों ने स्वागत किया। कमलेश कुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्र, उदय शंकर मिश्र, संदीप, सूरज मिश्रा द्वारा माल्यार्पण व शाल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा पुष्प भेंट किया गया। कोऑर्डिनेटर आदर्श कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। प्रशिक्षण का कार्यक्रम आईटीआरएचडी नई दिल्ली द्वारा संचालित किया गया। जिसका उद्देश्य रहा कि हरिहरपुर घराने के बच्चे संगीत की शिक्षा को आगे बढ़ा सकें। अंत में कमलेश कुमार मिश्रा द्वारा गुरुजी पंडित राम प्रकाश मिश्रा का आभार प्रकट किया गया और संस्था के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *