शौचालय में 2.46 लाख के गबन में प्रधान को डीएम ने किया निलंबित, आरटीआई कार्यकर्ता ने दो वर्ष पूर्व की थी शिकायत

Blog
Spread the love

आज़मगढ़। जिले के बरदह क्षेत्र में ठेकमा विकास खंड के राजेपुर ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में 2.46 लाख रुपये के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान रामचेत चौरसिया को मंगलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

आरोप है कि ग्राम प्रधान ने शौचालय निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग किया। यह शिकायत एक आरटीआई कार्यकर्ता ने की थी। अक्टूबर 2023 में कार्यकर्ता ने डीएम से मिलकर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर तत्कालीन डीएम ने एक जांच टीम बनाई। जांच में सामने आया कि शौचालय निर्माण में 2 लाख 46 हजार 486 रुपये का गबन किया गया है।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की। कोर्ट की सख्ती के बाद जिलाधिकारी ने आरोपी ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया और उनके सभी वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए।

एडीपीआरओ मक्कल यादव ने बताया कि मंगलवार को राजेपुर के ग्राम प्रधान को निलंबन की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *