बिजली कटिया कनेक्शन को लेकर भला से युवक की हत्या के मामले में 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार

Blog
Spread the love

आजमगढ़। जिले के थाना महराजगंज पुलिस ने महाजी देवारा जदीद गांव में एक युवक की भाले से हुई हत्या के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा कर, पुलिस ने इस घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक भाला भी बरामद किया गया है।

बीते 29 जुलाई को  गांव निवासी माली देवी पत्नी मनिराम निषाद ने थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके पति मनिराम (36 वर्ष) पर गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश और बिजली की कटिया को लेकर कहासुनी के दौरान अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडा, रॉड और भाले से प्रहार किए। भाले से लगी गंभीर चोट के कारण मनिराम की रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

माली देवी ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया कि बीच-बचाव करने पर उन्हें तथा चन्दन नामक युवक को भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना में पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य द्वारा की जा रही है। बीती  रात करीब 01:35 बजे सहदेवगंज-कुड़ही मार्ग पर चेकिंग के दौरान पाँच नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामबचन निषाद पुत्र राजबली,जगदीश निषाद पुत्र रामबचन, सतई निषाद पुत्र रामबचन, संदीप निषाद पुत्र रामबचन और योगेश निषाद पुत्र फौजदार निषाद निवासीगण महाजी देवारा जदीद, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ के निवासी हैं। वहीं, अर्जुन निषाद पुत्र हरिवंश निषाद नामक एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिजली की कटिया को लेकर मनिराम से कहासुनी हो रही थी। इस दौरान मनिराम ने गाली-गलौज की, जिससे रामबचन निषाद गुस्से में आकर घर से भाला ले आया और डराने के लिए उसे आगे किया, जो सीधे मनिराम को लग गया। इसके बाद सतई ने भाला निकालने की कोशिश की, जिससे उसकी चोट और गहरी हो गई। इलाज के दौरान मनिराम की मृत्यु हो गई।अभियुक्तों का कहना है कि यह घटना जानबूझकर नहीं, बल्कि गलती से हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त भाला बरामद कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *