पट्टीदारों में मारपीट और निर्माणाधीन स्नानागृह को ढहाने का वीडियो वायरल, पुलिस 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

Uncategorized

आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर सकहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी महिला की पिटाई कर रहे हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से स्नानागृह और मड़ई को गिरा भी दिया है। इसके साथ ही जमकर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया। इस मारपीट में गंभीर रूप से घर प्रेग्नेंट महिला पूनम को चोट लगी है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की भी सलाह दी है पूनम की अगले माह डिलीवरी होने वाली थी। वहीं मामले में पुलिस ने अजीत सोनकर की तहरीर पर पुनवासी, मनोज, सनोज, संतोष सोनकर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।

जांच में जुटी पुलिस
वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस मारपीट के वीडियो के बारे में जिले एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मारपीट की घटना के बारे में जानकारी मिली है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। इस मामले की जांच के निर्देश थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *