
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के ताहिरपुर सकहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। गर्भवती महिला की पिटाई का आरोप है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी महिला की पिटाई कर रहे हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टर से स्नानागृह और मड़ई को गिरा भी दिया है। इसके साथ ही जमकर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया। इस मारपीट में गंभीर रूप से घर प्रेग्नेंट महिला पूनम को चोट लगी है और डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की भी सलाह दी है पूनम की अगले माह डिलीवरी होने वाली थी। वहीं मामले में पुलिस ने अजीत सोनकर की तहरीर पर पुनवासी, मनोज, सनोज, संतोष सोनकर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है।
जांच में जुटी पुलिस
वही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस मारपीट के वीडियो के बारे में जिले एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मारपीट की घटना के बारे में जानकारी मिली है इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। इस मामले की जांच के निर्देश थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
