
आजमगढ़ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 22 कंपनियों ने अपनी सहमति दी थी। हालांकि स्वरोजगार मेले में एक दर्जन से अधिक कंपनियां ही शामिल हुई। जिले में आयोजित रोजगार मेले में जो कंपनियां आई उनमे एनएसडीसी नीमसन हर्बल ब्राइट फ्यूचर, विनस एंटरप्राइजेज यजाकी इंडिया ड्रीमलाइन इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों ने अभ्यर्थियों का चयन किया।
394 भारतीयों का हुआ चयन
इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राममूर्ति ने बताया कि रोजगार मेले में 854 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन अभ्यर्थियों में से 354 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। सहायक निदेशक ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को 12000 से लेकर ₹25000 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। सहायक क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि सरकार की जो मंशा बेरोजगारों को रोजगार देने की है। इसी क्रम में लगातार जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिससे बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थी लाभान्वित हो रहे हैं। इस रोजगार मेले में आईटीआई के नागेंद्र सिंह, अनुदेशक अवधेश कुमार प्लेसमेंट प्रभारी फटे बहादुर वर्मा शैलेश कुमार यादव सुशील कुमार राय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी जिले में बड़ी संख्या में बेरोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी दिया गया है।