
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र स्थित फरिहा रेलवे स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और वही यह घटना आज शुक्रवार के दिन दोपहर लगभग 3 बजे की है मिली जानकारी के अनुसार, गोरख कुमार (25 वर्ष) पुत्र मोहित कुमार, निवासी ग्राम रकबा जलालपुर, पोस्ट कोढ़वा जलालपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, अपने पांच साथियों के साथ सूरत रोज़ी-रोटी कमाने के लिए जा रहा था और जैसे ही ट्रेन आजमगढ़ से फरिहा स्टेशन के पास पहुंची, गोरख कुमार चलती ट्रेन में वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था और इसी दौरान वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। गिरते ही उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई अन्य साथियों को हादसे की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घटना स्थल पर वापस आ गए साथियों के अनुसार, गोरख पहले से ही सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और इस बार छुट्टियों के बाद वापस लौट रहा था गोरख परिवार में तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल की ओर रवाना हो गए और वही खबर लिखे जाने तक रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने शव को अपने कब्जे में लेकर रेलवे ट्रैक को खाली कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी थी।
