
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौली स्थित रमा हॉस्पिटल में और बाहर गुरुवार दोपहर को हुए हंगामा के बाद पुलिस ने हॉस्पिटल के मुख्य डॉक्टर और उनके स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिधारी थाना पर 115(2) और 352 BNS के साथ SC ST एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सिधारी थाना के चक बिलिंदा की निवासिनी खुशबू पत्नी बृजेश ने तहरीर दी थी कि उनके पुत्र 4 वर्षीय पुत्र शिवम को बुधवार को दिन में चोट लगी थी। लोग इलाज के लिए रमा हॉस्पिटल ले आए। डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा लेकिन न तो तुरंत किया गया न ही रात में ऑपरेशन हुआ। पूछा गया तो बताया गया कि सुबह ऑपरेशन होगा। लेकिन गुरुवार सुबह भी नहीं हुआ। इसके बाद परिजन रेफर करने को कहे। लेकिन इसी में विवाद हो गया।
