आजमगढ़ में 110 करोड़ के फर्जीवाड़ा में 15 गिरफ्तार, फर्जी “PM KISAN YOJANA (.APK)” ऐप, लिंक व इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, 23 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 15 सिम सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद

Uncategorized

आजमगढ़: थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम द्वारा संगठित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइबर क्राइम गैंग का बड़ा पर्दाफाश किया गया है। गैंग के कुल 15 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए। धारा 318(4), 111(4), 317(2) BNS तथा 66D IT Act की विवेचना के दौरान दो अभियुक्तों परवेज अन्सारी व मो0 कलीम कि गिरफ्तारी की गयी थी, जिसमें मुखबिर व तकनीकी इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुख्य वांछित अभियुक्त समद उर्फ इमरान अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ में किसी बड़े साइबर फ्रॉड की तैयारी में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम लखनऊ पहुंचे। हुसड़िया चौराहे के पास दबिश देकर इमरान उर्फ समद व अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर GMC होटल व Precious BNB होटल में छापेमारी कर क्रमशः 13 अन्य अभियुक्त पकड़े गए जिनके पास से कार ग्रान्ड विटारा व अंतिम चरण में होटल पर आई कार I-20 से आए तीन अन्य आरोपी—मोनू चौरसिया, सुल्तान अंसारी व बृजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित साइबर फ्रॉड रैकेट संचालित किया जा रहा था, जिसके प्रमुख तथ्य निम्नवत हैं— गैंग द्वारा Instagram ID – “Accountwala 9334” बनाकर लोगों को खाते/ATM/SIM देने पर मोटा कमीशन देने का झांसा दिया जाता था। खाता धारकों से ATM कार्ड, रजिस्टर्ड SIM व बैंक विवरण प्राप्त किया जाता था। गैंग के तकनीकी सदस्य APK फाइल तैयार कर (PM किसान योजना, E-CHALAN,) व्हाट्सऐप पर भेजते थे, जिससे पीड़ितों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन निकाल लेते थे। कॉरपोरेट/करेंट खातों में धोखाधड़ी से प्राप्त धन को इन्हीं फर्जी खातों के माध्यम से निकालकर व ट्रांसफर कर गैंग अपना कमीशन प्राप्त करता था।पकड़े गए मोबाइलों की प्रारंभिक जांच में 121 बैंक खातों से जुड़ी सूचनाएँ आई जिसमें कुल 31 बैंक खातों पर व 186 NCRP (नैनीताल रूद्रपुर व आन्द्रप्रदेश) में शिकायते दर्ज है। थाना साइबर क्राइम आज़मगढ़ की सराहनीय कार्यवाही से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साइबर फ्रॉड गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। बरामद मोबाइल व खातों का तकनीकी विश्लेषण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दूसरो के बैंक खातो का प्रयोग करके अन्य राज्यों से जरिये एटीएम पैसो कि निकासी करते है, जिससे हमारी पहचान न हो सके। गिरफ्तार अभियुक्तों में

  1. इमरान अली उर्फ समद पुत्र इस्लाम नबी निवासी भण्डपुरा थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उ0प्र
  2. सुल्तान अंसारी पुत्र वकील अंसारी निवासी वेलोनारी पोस्ट बंडिया बांध थाना बेंगा बाँध जनपद गिरीडीह झारखण्ड
  3. अंकित कुमार पुत्र सुरेश सिंह निवासी स्वरूपनगर स्ट्रीट नं0- 16, हा0नं0 463 थाना स्वरूप नगर जनपद अलीपुर दिल्ली ।
  4. सरफराज पुत्र इसराफिल निवासी ग्राम बैजनाथपारा नूरजहां होटल के पीछे थाना मोधापारा जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ ।
  5. आदेश सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी B 734 वर्ल्ड बैंक बर्रा कानपुर नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर उ0प्र0
  6. अमन प्रताप निषाद पुत्र राजेश कुमार निषाद निवासी ओबरा चोपन रोड हा0नं0 04/11 थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उ0प्र0 ।
  7. अमित सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी अवती थाना नक्सर जनपद गाजीपुर उ0प्र ।
  8. अतुल सिंह चौहान पुत्र कृष्णपाल सिंह चौहान निवासी पकड़िया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर उ0प्र0 ।
  9. विनायक मालवीय पुत्र स्व0 संजीव कुमार मालवीय निवासी सेक्टर 9 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उ0प्र0 ।
  10. अर्जुन सिंह पुत्र जितेन्द्र नाथ सिंह निवासी 4 FT 24 सेक्टर 4 ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उ0प्र0 ।
  11. अतुल आनन्द पुत्र मनोज सिंह निवासी R R मेमोरियल हास्पिटल के पीछे , आलू मिल, चकिया रोड मुगलसराय जनपद चन्दौली उ0प्र0 ।
  12. पकंज पाण्डेय पुत्र जनार्दन पाण्डेय निवासी शास्त्री कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उ0प्र0 ।
  13. अभिनव उर्फ मोनू चौरसिया पुत्र कैलाश चौरसिया निवासी रिगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उ0प्र0 ।
  14. चन्द्रभूषण सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी उतरौली थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उ0प्र0 ।
  15. ब्रिजेश कुमार पुत्र शम्भू राम निवासी जमुनीनार पोस्ट कोल्हुआ थाना अधौरा जनपद कैमूर भभूआ बिहार हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में
    23 मोबाइल फोन (Android + iPhone + Keypad)
    • 01 कीपैड फोन
    • 15 SIM कार्ड (Jio, Airtel, Vodafone)
    • 14 ATM कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
    • अनेक मोबाइलों में .APK फाइलें, बैंक खातों का डेटा, फ्रॉड ट्रांजेक्शन विवरण प्रथम दृष्टया पाए गए।
    • अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 कार 1. I-20 कार 2. ग्रान्ड विटारा कार , जिसे कागजात न दिखा पाने पर एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *