
आजमगढ़ – मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार आजमगढ़ में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में मंडलीय कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मण्डलायुक्त ने एलआईयू के अधिकारियों को संदिग्ध व्यक्तियों का चिन्हीकरण करने एवं अचानक अमीर हुए व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा धन लगाया जा रहा है, उसके संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा अवगत कराते रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखें, जो अक्सर पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल या अन्य देशों की यात्रा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक जो विलुप्त हो गए हैं, उसकी समीक्षा कर उनके संबंध में जानकारी एकत्र करें।
मंडलायुक्त ने कहा कि बांग्लादेशी नागरिक, रोहिंग्या या जो अवैध तरीके से बसे हैं, उन पर नजर रखें तथा चिन्हित कर उन पर आवश्यक कार्रवाई भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कश्मीर से आए हुए संदिग्ध व्यक्तियों की भी निगरानी सुनिश्चित किया जाए तथा उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखें। उन्होंने कहा कि साइबर कैफे एवं पीसीओ आदि पर भी नजर रखें।
मंडलायुक्त ने कहा कि पासपोर्ट के लिए किए गए आवेदन की समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी गलत व्यक्ति को यह सुविधा प्राप्त न हो। उन्होंने कहा कि पैसों के ट्रांजैक्शन पर भी नजर रखें। उन्होंने कहा कि जनपद के टॉप 10 जो नए ट्रांजैक्शन हो रहे हैं, उसकी भी निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें तथा सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान करते रहें।
पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आगामी कुछ महीनो में पंचायत के चुनाव हो सकते हैं, इसलिए निगरानी करते रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में शबे बरात, शिवरात्रि, माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व होने वाले हैं, इसके दृष्टिगत लगातार निगरानी करें एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, इसलिए जाम लगने वाली किसी एक सड़क को चिन्हित करें तथा वहां ड्यूटी लगाते हुए जाम/अतिक्रमण आदि की समस्याओं को दूर करें।
बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ ईलामारन, एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
