
आजमगढ़ – दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ आजमगढ़ के प्रांगण मे अधिवक्ता परिषद काशी आजमगढ़ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पखवारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका संचालन महामंत्री पीयूष राय व नीरज द्विवेदी ने किया, जिसका अध्यक्षता विनोद सिंह ने किया है।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री पी०के० गिरी (उच्च न्यायालय इलाहाबाद) द्वारा मॉ सरस्वती एवं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री पी०के० गिरी ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान कैसे तैयार हुआ, कैसे हमें समानता का अधिकार मिला, संविधान से हमें क्या सीख मिली आदि के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किया। संविधान के कारण ही आज प्रत्येक वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि आजमगढ़ मेरी कर्मभूमि हैं, क्यांेकि मैने आजमगढ़ से ही वकालत की शुरूआत की है।
अधिवक्ता परिषद काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह व अन्य लोगों ने संविधान पर विचार रखे। सिविल कोर्ट बार के अध्यक्ष व मंत्री विरेन्द्र यादव व नीरज द्विवेदी व अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय जी, व अधिवक्ता परिषद के अन्य सदस्यगण व पदाधिकारीगण मौजूद रहे है और मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत व अभिनन्द किया।
इस अवसर पर मुकेश कुमार सिंह न्यायाधीश (एम०ए०सी०टी०) सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
