
आजमगढ़: थाना दीदारगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 187/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 109, 3(5) बीएनएस से संबंधित प्रकरण में अभियुक्त शिवाजी उर्फ दिलगोस पुत्र संतोष सिंह, निवासी – ग्राम इरनागोकुलपुर, थाना दीदारगंज लगातार फरार चल रहा है। अभियुक्त पर ₹25,000 का इनाम घोषित है।
उक्त मुकदमे की विवेचना पूर्व में चौकी प्रभारी मार्टिनगंज द्वारा संपादित की जा रही थी, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के आदेशानुसार थाना दीदारगंज से स्थानांतरित कर थाना फूलपुर स्थानांतरित किया गया। वर्तमान में विवेचना उप निरीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय द्वारा की जा रही है। मुकदमे में अन्य नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है, जबकि अभियुक्त शिवाजी उर्फ दिलगोस न्यायालय से जारी गैर-जमानतीय वारंट (03.09.2025) एवं धारा 84 BNSS (12.11.2025) की कार्यवाही से लगातार अनुपस्थित है। शनिवार को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा उप निरीक्षक अनुराग कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम के साथ नियमानुसार धारा 84 BNSS के अंतर्गत नोटिस चस्पा कर तामीली की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
