

आज़मगढ़ : थाना साइबर क्राइम द्वारा पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0 37/2025 धारा 318(4) BNS व 66D IT ACT में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह फर्जी “PM KISAN YOJANA (.APK)” ऐप भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन की अवैध निकासी करता था। पीड़ित करन गुप्ता, निवासी बिन्द्रा बाज़ार, गंभीरपुर, के व्हाट्सऐप नंबर पर 18 नवंबर 2025 को भेजे गए APK लिंक को इंस्टॉल करने के बाद उनके खाते से लगभग ₹7,77,000/- की अवैध निकासी कर ली गई थी।
तकनीकी विश्लेषण, बैंक विवरण और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 111(1), 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। अब तक की जांच में इनके विरुद्ध यूपी और महाराष्ट्र में 03 साइबर ठगी के मामले (NCRP कम्प्लेन) दर्ज पाए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में परवेज अंसारी, पुत्र फकरूद्दीन अंसारी,निवासी ग्राम बरडीहा लाला, थाना खुखुन्दू, जिला देवरिया, वर्तमान पता : प्लॉट नं. 22, स्टार सिटी, उत्तरधौना, थाना बीबीडी, लखनऊ, मो0 कलीम, पुत्र अली हसन, निवासी उत्तरधौना, तिवारीगंज, थाना बीबीडी, लखनऊ हैं। बरामदगी में 03 मोबाइल फोन, ₹26,500/- नगद, अभियुक्तों के बैंक खातों में लगभग ₹17,50,000/- की राशि फ्रीज़ की गई। अपराध करने का तरीका (Modus Operandi) में
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उनकी इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति मो. समद (पता अज्ञात) से दोस्ती हुई, जिसने उन्हें ठगी के धंधे से जोड़ लिया। समद 10% कमीशन के लालच में इनसे बैंक खाता, ATM कार्ड आदि गिरिडीह (झारखंड) स्थित पते पर मंगवाता था। ठगी से प्राप्त धनराशि पहले इन खातों में आती थी, जिसके बाद अभियुक्त अपने हिस्से की रकम निकालकर गैंग के बताए अनुसार आगे ट्रांसफर कर देते थे। फरार अभियुक्त मो. समद (अज्ञात पता) – साइबर ठगी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। .APK फाइलों से बचाव हेतु साइबर सुरक्षा परामर्श दिया गया।
➡️केवल अधिकृत ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें।
➡️किसी भी अनजान लिंक से आई .APK फाइल इंस्टॉल न करें।
➡️सोशल मीडिया/व्हाट्सऐप से आए ऐप लिंक कभी न खोलें।
➡️इंस्टॉलेशन के समय ऐप द्वारा मांगी गई permissions की जांच अवश्य करें।
➡️साइबर अपराध से संबंधित नये तरीकों के प्रति सतर्क और जागरूक रहें।
डिवाइस संक्रमित लगने पर
➡️संदिग्ध ऐप तुरंत हटाएँ
➡️मोबाइल को सेफ मोड में चलाएँ
➡️पूर्ण स्कैन कराएँ
➡️आवश्यक होने पर फेक्ट्री रीसेट करें (बैकअप लेकर)
