अतरौलिया से आशीष कुमार निषाद। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल के प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला बाबा गोविंद साहब में चेतक प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर दिन वृहस्पतिवार ,समय दिन में 11 बजे किया गया है, आयोजनकर्ता संतोष यादव ब्लाक प्रमुख कोयलसा ने बताया कि यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य राज्यों के घुड़सवार प्रतियोगिता में भाग ले रहे है ।लोकल घुड़सवार भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है जिसमे अभी तक 60 घुड़सवारो ने भाग ले लिया है। प्रतियोगिता को उद्घाटन 28 दिसंबर वृहस्पतिवार को दिन में 11 बजे से होगा। चेतक प्रतियोगिता मेले के पश्चिम दिशा में प्राइमरी पाठशाला की बाग, अहिरौली -अंबेडकर नगर में आयोजित होगी। इस विशाल चेतक प्रतियोगिता के आयोजक हैं शैलेश सिंह पिंकू, गौरव सिंह ब्लाक प्रमुख भियांव, संतोष यादव ब्लॉक प्रमुख कोयलसा। अतः आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विशाल चेतक प्रतियोगिता का आनंद उठाएं।