

आजमगढ़: मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव गोपालपुर विधायक नफीस अहमद अपने क्षेत्र के गन्ना किसानों की शिकायत पर द किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव पहुंचे जीएम विकास कुमार सिंह व मुख्य गन्ना अधिकारी भीम कुशवाहा से बात करके शिकायत का निराकरण करने को कहा तो चीनी मिल प्रबंधन तंत्र से काफी नोक झोंक हुई।अंत में शिकायत को मानते हुए उसे दूर करने किसानों को आश्वस्त दिया।
द किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव गन्ना किसानों से सामान्य और अगेती पर्ची पर रिजक्टेड प्रजाति की गन्ना खरीद की जा रही इससे गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 45 से 40 रुपए घाट होता है। किसानों के घाटे सम्बन्ध में विधायको व प्रबंधन तंत्र में लगभग दो घंटे तक तीखी बहस हुई प्रबंधन तंत्र को झुकना पड़ा और अपनी खामियों दूर करने का किसानों के सामने आश्वासन दिया। गन्ना किसान अखिलेश यादव रामप्रवेश यादव, रविन्द्र, पप्पू, प्रमोद, धर्मदेव, सुरेश सहित सैकड़ों किसानों की शिकायत थी कि प्रति ट्राली दो से तीन हजार रुपए का नुक़सान हो रहा है। समान्य व अगेती प्रजाति के गन्ना तौल होता तो हमारा फायदा होता। गन्ना पर्यवेक्षक सर्वेक्षण के दौरान किसानों सर्वेक्षण पर्ची दिए हैं।उसमें समान्य व अगेती प्रजाति के गन्ना की पर्ची जबकि इससे हटकर रिजेक्टेड प्रजाति में तौल कराईं जा रही है ।अब प्रबंधन तंत्र ऐसा नहीं करेगा।इस सम्बन्ध जीएम विकास सिंह ने कहा बताया वैज्ञानिकों से बात चीत चल रही है।जल्दी ही शिकायत को दूर कर दिया जायेगा
