

आजमगढ़ बबलू राय: मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र स्थित अवस्थी चक गांव के निवासी 50 वर्षीय जोगिंद्र यादव पुत्र स्व. रामप्यारे यादव की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जोगिंद्र यादव जहानागंज से निमंत्रण कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह लंगड़ा बाबा स्थान, जहानागंज के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जोगिंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार जोगिंद्र यादव पेशे से एलआईसी एजेंट थे और तीन पुत्रों के पिता थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
