प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने आलोक सिंह, प्रयागराज प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का किया गया गठन

Uncategorized

प्रयागराज प्रेस क्लब की आम सभा की बैठक सिविल लाइंस स्थित क्लब कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ ।

बैठक की शुरुआत में क्लब के अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह ने वर्ष पर्यन्त किये गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया । पत्रकार हित में कार्य करने के संकल्प के साथ नई कार्यकारिणीका चुनाव सम्पन्न हुआ । सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संयोजक पद पर हनुमत सिंह और आलोक कुमार सिंह को प्रयागराज प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना । इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर सुधीर शुक्ला, सचिव – अचिन्त्य रंजन मिश्रा, संयुक्त सचिव नवीन सारस्वत, कोषाध्यक्ष आलोक मालवीय, प्रचार सचिव पद पर राजकुमार रॉकी निर्वाचित हुए ।

बैठक में पत्रकारों एवं पत्रकारिता पर हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और सभी लोगों ने पत्रकार हित में एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया गया । बैठक में क्लब के सदस्यों की सामूहिक बीमा कराने एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने पर विचार विमर्श किया गया । बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक अनुपम मिश्रा ने किया । बैठक में सर्वश्री अमित श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, वीरेंद्र राज, आनंद राज, शिवपूजन सिंह, विजेंद्र कुमार, सुनील बच्चन, अभय सिंह, गगन जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *