

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र के रायजादेपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस। वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार प्रशांत कुमार राव 25 पुत्र ओकेंद्र राव और बहन मधु कुमारी 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर मामले की सूचना दी। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक देवरिया का रहने वाला था और आजमगढ़ में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी बहन के साथ आया था। कार्यक्रम से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में मृतक की बहन मधु ने बताया कि हम लोग तीन भाई बहन थे। मृतक प्रशांत कुमार सबसे छोटा था। वही मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। इस मामले की सूचना देवरिया में परिजनों को भी दे दी गई है। पुलिस का कहना कभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
