आजमगढ़ में पिछले तीन दिनों से घने कोहरे के चलते कई सड़क हादसे हो गए। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से शनिवार को कार्रवाई की गई।
एआरटीओ अतुल कुमार यादव ने बताया कि जिस प्रकार से आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जनपद की सीमा पर स्थित गोविंद साहब मेले में लोगों की भीड़ आ जा रही है और इसमें धड़ल्ले से पिकअप जैसे माल ढोने वाले वाहनों में सवारियों को बैठा कर ले जाया जा रहा है। उसको लेकर कार्रवाई की गई है करीब 36 वाहनों का चालान किया गया है। इसके अलावा 9 ड्राइवर के लाइसेंस पर भी कार्रवाई की गई है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दोबारा पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द होगा। वहीं उन्होंने बताया कि जनपद के तीन टोल प्लाजा पर रिफ्लेक्टर के टेप दिए गए हैं और कहा गया कि जो भी वाहन बिना रिफ्लेक्टर के हैं उन पर इस को लगाया जाए। खासकर गन्ना लदे ट्रैक्टरों पर नजर रखने को कहा गया है। जिस पर रिफ्लेक्टर जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सठियांव के अलावा बुढ़नपुर और अहरौला में गन्ना लदे ट्रैक्टरों का आना-जाना ज्यादा है। इसलिए वहां पर रिफ्लेक्टर को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने को लेकर भी मना किया जा रहा है।
घने कोहरे के चलते लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर संभागीय परिवहन विभाग चेता
गोविंद साहब मेले में लगातार आ जा रहे माल ढोने वाले वाहनों पर सवारी बैठाने पर कार्रवाई
गन्ना लदे ट्रैक्टरों समेत अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के दिए गए निर्देश