आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के निजामाबाद कस्बा में बुधवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग को टेंपो ने टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय उपचार के बाद गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बुजुर्ग का नाम 60 वर्षीय हरीराम पुत्र स्वर्गीय भूलन है और वह ग्राम खलीलाबाद थाना निजामाबाद के निवासी हैं। उनके अनुसार वह एक दिन पूर्व दोपहर में 12 बजे पैदल ही दवा लेने के लिए बाजार में आए थे। इसी दौरान निजामाबाद में टेंपो ने उनको टक्कर मार दी।
निजामाबाद में टेम्पो की टक्कर से बुजुर्ग घायल
दवा लेने आया बुजुर्ग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद लाया गया