

आजमगढ़: 26 जनवरी 2026🇮🇳🇮🇳 को 77वें गणतंत्र दिवस 🇮🇳 के पावन अवसर पर 20वी वाहिनी पीएसी आजमगढ़ में सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया तथा बहुत सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस पावन दिवस के शुभ अवसर पर महोदय द्वारा पीएसी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। सेनानायक द्वारा अपने संबोधन में 26 जनवरी को संविधान लागू होने के संबंध में विस्तृत से वक्तव्य दिया गया तथा अपने देश के संविधान को विश्व का सबसे अद्भुत व उत्कृष्ट संविधान बताया गया। सेनानायक द्वारा समस्त कर्मियों को संविधान की शपथ भी दिलाई गई।
शपथ के उपरांत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए अति उत्कृष्ट सेवा पदक का वितरण निम्न अधिकारी/कर्मचारी को किया गया।
1. पीसी चंद्रधन राम
2. मु0आ0 राम बिहारी सिंह
3. मु0आ0 सुखदेव पांडे
4. मु0आ0 शैलेंद्र कुमार सिंह
5. आ0चा0 संजय चौधरी
जिसके उपरांत सेनानायक द्वारा गार्द को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल अमरनाथ यादव ,सूबेदार मेजर बीजेन्द्र सिंह,सहायक शिविरपाल, आरटीसी प्रभारी सुंदर, आरटीसी आउटडोर प्रभारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
