पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मौलाना आमिर रशादी की गाड़ी जानवर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Uncategorized

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी बीती रविवार रात आजमगढ़ से लखनऊ की ओर जा रहे थे। लगभग रात 11:30 बजे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 198 किलोमीटर मार्कर के पास विपरीत दिशा से अचानक एक जंगली जानवर तेज़ गति से आकर उनकी गाड़ी से टकरा गया। अचानक हुई इस टक्कर से मौलाना की SUV कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी पर अच्छी बात ये रही कि गाड़ी में मौजूद मौलाना और अन्य यात्रियों में से किसी को कोई गंभीर चोट नही आयी जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से सभी लोग सुरक्षित रहे और केवल मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना तुरंत एक्सप्रेसवे के इमरजेंसी नंबर पर दी गई, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

मीडिया से बातचीत में मौलाना आमिर रशादी ने इस दुर्घटना को सुरक्षा व्यवस्थाओं की गंभीर कमी और एक्सप्रेसवे प्रबंधन की बड़ी खामी करार दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नीलगाय और अन्य जंगली जानवरों से टकराव की घटनाएँ पहले भी कई हो चुकी हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने कहा,
“एक्सप्रेसवे पर किसी जंगली जानवर का पहुँचना ही यह साबित करता है कि सुरक्षा इंतज़ाम बेहद कमजोर हैं। यह स्थिति यात्रियों की जान को हमेशा जोखिम में डालती है। इतना महंगा टोल टैक्स देने के बाद भी यदि सुरक्षित सड़क उपलब्ध न हो, तो यह अत्यंत चिंताजनक है। पूरे एक्सप्रेसवे की तत्काल फेंसिंग कराना आवश्यक है ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो। आम जनता एक्सप्रेसवे का उपयोग सुरक्षित और निर्बाध यात्रा के लिए करती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *