सर्वोदय पब्लिक स्कूल में CBSE शिक्षक कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए रिसोर्स पर्संस ने अलग अलग बिंदुओं पर डाला प्रकाश

Uncategorized

आजमगढ़ जनपद के हरबंशपुर में स्थित नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सी०बी०एस०सी० शिक्षक कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव जी कर कमलों से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, एवं गाजीपुर से ‘रिसोर्स पर्सन श्रीमती ज्योति राय, प्रधानाचार्या, ब्लोसवम एकाडमिक स्कूल, गाजीपुर, एवं रविशंकर मिश्रा, उपप्रधानाचार्य, हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कुल, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

कार्यक्रम के व्याख्याकर्ताओं द्वारा ‘साइबर सेफ्टी एंड सेक्योरिटी पर शिर्षक पर विशद् एवं रोचक व्याख्यान प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला गया और इस कार्यशाला में कई तरह की गतिविधियों को रिसोर्स परसन रविशंकर मिश्रा द्वारा शिक्षकों के सम्मुख प्रदर्शित किया गया।

विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर साइबर सेफ्टी के माध्यम से व्याख्याकर्ताओं ने विशेष रूप से मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला में सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी को बधाई दी।

विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संजय कुमार विश्वकर्मा जी ने भी सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *