ITI छात्र की हत्या में शामिल बदमाशों से मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद, 1 घटना के दिन हुआ गिरफ्तार

Uncategorized

आजमगढ़: थाना जहानागंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दीपावली की रात युवक की हत्या में शामिल 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। व 01 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है।
थाना जहानागंज क्षेत्रान्तर्गत गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास, थाना जहानागंज की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्तों को लगी गोली।
घायल अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी बैठौली, थाना सिधारी उम्र करीब 25 वर्ष व अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, निवासी माहपुर (करहा), थाना मुहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ, हालमुकाम नि0 कटघर गोपालपुर, थाना सिधारी उम्र करीब 24 वर्ष को गम्भीर हालत में ईलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया।
एक अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर उम्र करीब 20 वर्ष की मौके से गिरफ्तारी की गयी है।
अभियुक्तों के कब्जे से 01 आलाकत्ल अवैध पिस्टल .32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस .32 बोर व 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 काली स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट तथा 02 खोखा कारतूस 9MM बरामद हुआ।
20 अक्टूबर को रात्रि 22.00 बजे विवेक कुमार पुत्र भृगुनाथ (उम्र लगभग 17 वर्ष) की उसके ही पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा आपसी कहासुनी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धारा 191(2), 193(3), 190, 103(1), 126(2), 352, 351(3) बीएनएस बनाम शिवम यादव उर्फ पीयूष आदि 06 नामजद तथा कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 01 अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
गोधौरा से बजहाँ जाने वाले मार्ग पर स्थित सीही गाँव के पास से समय लगभग 03.05 बजे चेकिंग के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्त पवन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव के दाहिने पैर में गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र सुबेदार चौहान, के बांये पैर में गोली लगी है, गम्भीर हालत में घायल अभियुक्तों को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। इसके अतिरिक्त मौके से 01 अन्य अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी नीबी, थाना मुबारकपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *