आजमगढ़ के सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता व सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में फरियादियों की समस्या को सुना गया। इस दौरान आए 75 मामलों में से 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि सभी समस्याओं को लेकर फरियादियों से जानकारी की गई। वहीं जो समस्या मौके पर निस्तारित करने लायक थी उसका निस्तारण किया गया। इस प्रकार यहां आए 75 प्रकरण में से 9 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। ज्यादातर मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। जिसके चलते राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।