

आजमगढ़: भोपाल में चल रही 11 दिसंबर से 68वीं राष्ट्रीय राइफल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आजमगढ़ के लाल आदित्य विक्रम सिंह ने अपना जलवा कायम रखते हुए एक बार फिर अपने अचूक निशाने से जिले का नाम रोशन किया। आदित्य ने 600 में से 582.9 अंक हासिल करके अपने दमखम का परिचय देते हुए उपलब्धि हासिल की। उसकी सफलता पर पूरे जिले को गर्व है l विदित हो कि आदित्य ने दिल्ली में गत वर्ष आयोजित 28 वीं फ्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अर्जित किया था एवं जयपुर में आयोजित 48 वी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरांवित किया था। आदित्य की सफलता पर उनके माता-पिता एवं शुभचिंतकों अपनी बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिससे वह देश का नाम रोशन करें।
