DM ने 4 CDPO का वेतन रोका, प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश, DM की अध्यक्षता में जिला पोषण, जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक की गई आयोजित

Uncategorized

आजमगढ़ – जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण/जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त सीडीपीओ की मॉनिटरिंग करें तथा समय से पोषण आहार का वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पोषण आहार की मांग के संबंध में समय से शासन को डिमांड प्रेषित किया जाए। जिलाधिकारी ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पवई एवं बिलरियागंज की विस्तृत एनालिसिस रिपोर्ट प्रेषित करें।

सैम, मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनवरी से अब तक कितने बच्चों का चिन्हांकन सैम/मैम की श्रेणी में किया गया तथा कितने बच्चों को सैम/मैम की श्रेणी से बाहर निकाला गया, इसकी संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करें। एनआरसी पर सैम/मैम बच्चों को भर्ती करने का रोस्टर मिर्जापुर सीडीपीओ का 1 से 15 अक्टूबर तक, सीडीपीओ लालगंज का 16 से 31 अक्टूबर, सीडीपीओ मार्टिनगंज का 1 नवंबर से 15 नवंबर तक तथा फूलपुर सीडीपीओ का 16 नवंबर से 30 नवंबर तक था, जिनके द्वारा लक्ष्य से कम भर्ती करने पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ मिर्जापुर, लालगंज, मार्टिनगंज एवं फूलपुर का वेतन रोकने एवं प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कम प्रगति/विलम्ब होने पर अगली बैठक में संपूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाल पेंटिंग समय से न कराने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी दी जाए तथा उन्हें हरी सब्जी, फल, गुड आदि का सेवन करने के लिए जागरूक करें, ताकि वे एनीमिया से ग्रसित ना हो।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विभागीय पर्यवेक्षण मे शिथिलता एवं सही सूचना उपलब्ध न कराने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमाशरण पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *