

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हीरापट्टी निवासी युवराज सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 50 सीआर 9732) चालक नंदलाल राम, निवासी चांदपुर पटवध, कार लेकर पटवध सरैया बाजार से आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन सेठारी गांव के पास पहुंचा, तभी सठियांव चीनी मिल से गन्ना खाली कर लौट रही तेज स्पीड में बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। कार के सामने का दोनों एयरबैग खुल गया ड्राइवर को थोड़ी बहुत चोट आई,हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए यातायात बाधित होने से बचाने के लिए दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर दिया।
