
आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के जमुआवा गांव निवासी और रेलवे से रिटायर्ड दरोगा सभाजीत राम सरोज पुत्र स्व बलीराम के रिहायशी मकान में चोरों ने गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात में लाखों की चोरी कर ली। मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की में लगे लोहे की ग्रिल को काट कर मकान में घुस गए। कमरे का ताला तोड़ कर तीन बहुओं के सोने चांदी के जेवर समेत नगदी चोरी कर लिया। पीड़ित को सुबह जानकारी हुई। पीड़ित ने डायल 112, ठेकमा चौकी और स्थानीय थाना पर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच किया गया। डॉग स्क्वायड का कुत्ता मकान से 600 मीटर सिवान में गया। वहां पर शराब की शीशी गिलास मौजूद मिली। पीड़ित ने बताया कि घर कोई नहीं था। दो बहु बाहर रहती हैं। एक बहु छठ पूजा में मायके गई है। चोरों ने लगभग 35 लाख रूपये का गहना एवं नगदी चोरी किया है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज मौके पर पहुंचे प्रशासन से चोरी का खुलासा जल्द से जल्द कराने को कहा। दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसओ बरदह राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
