
आजमगढ़ – दिनांक 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज आजमगढ़ के मैदान में आजमगढ़ महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के क्रम में आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया की उपस्थिति में आजमगढ़ महोत्सव-2025 के लोगो, पोस्टर तथा थीम सॉन्ग को लॉन्च किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक ग्राउंड में पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। आजमगढ़ महोत्सव के दौरान मनोरंजन के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनोरंजन कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों के साथ-साथ लोकल कलाकारों को भी मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। मेला ग्राउंड में फूड कोर्ट, झूले तथा ओडीओपी के प्रोडक्ट्स तथा स्थानीय बिजनेसमैन को भी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे बेचने वाली सामग्री का स्टॉल लगाएं। उन्होंने बताया कि इसमें प्रशासन, आमजन के सहयोग एवं मीडिया के माध्यम से सकारात्मक माहौल बनाकर सफलतापूर्वक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में कुछ शिकायतें रही हैं, जिसके परिपेक्ष्य में निर्णय लिया गया है कि पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कहीं से भी किसी प्रकार के चंदे की व्यवस्था नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक धनराशि से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है तथा बाहर से आने वाले कलाकारों को यहां के निजी संस्थानों द्वारा उनके खर्च का वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आजमगढ़ के साथ ही आसपास के जनपद के लोग भी महोत्सव में आयेंगे तथा मनोरंजन और खरीदारी करेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि दिनांक 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान आजमगढ़ में आजमगढ़ महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 दिसंबर 2025 को 4ः00 बजे से 7ः00 तक स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी तथा शाम 7ः00 बजे से 9ः00 तक अंजुम रहबर व अन्य द्वारा ग़ज़ल संध्या की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 दिसंबर 2025 को शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी तथा शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक हरिहरपुर घराना के कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। दिनांक 26 दिसंबर 2025 को 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति तथा शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक डॉ0 सुनील जोगी, शंभू शिखर, सर्वेश अस्थाना, प्रियांशु गजेंद्र, नीलू, ट्रिपल मेडल माणिक दुबे, विकास बौखल व अन्य कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 27 दिसम्बर 2025 को सायं 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी तथा शाम 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक जतिन निगम द्वारा बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से दिनांक 28 दिसंबर 2025 को आजमगढ़ महोत्सव का समापन होगा तथा शाम 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति तथा 7ः00 से 9ः00 बजे तक श्री अरविंद अकेला, डिंपल सिंह द्वारा भोजपुरी नाइट का कार्यक्रम होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गम्भीर सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
