पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ में मां मासूम बेटी की मौत, ऑटो का गेट खुलने से गिरी मां बेटी को ट्रक ने कुचला

Uncategorized

आज़मगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की दोपहर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पवई थाना क्षेत्र के अहिलासपुर गांव की 28 वर्षीय सोनी और उसकी ढाई साल की बेटी सोनाक्षी की जिंदगी अचानक ही छिन गई। एक्सप्रेस वे पर रास्ते में ऑटो का पिछला गेट खुल जाने से दोनों सड़क पर गिर गईं और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक दोंनो को कुचल दिया। जिससे मा और बेटी की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनी अपनी मां की तेरहवीं पूजा और दर्शन के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो से दुर्वासा धाम जा रही थी। रास्ते में मुत्तकल्लीपुर गांव के पास अचानक ऑटो का पिछला गेट खुल गया। गेट खुलते ही छोटी सोनाक्षी नीचे गिर गई। बेटी को बचाने के प्रयास में सोनी भी असंतुलित होकर गिर पड़ी।

इसी समय पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। ऑटो में बैठे अन्य परिवारजन चीख-पुकार करते रहे, लेकिन किसी तरह मदद नहीं हो सकी।

परिवारजन आनन-फानन में शवों को ऑटो में रखकर सोनी के ससुराल रुदौली माफी, थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकर नगर ले गए। हादसे की खबर मिलते ही मायके और ससुराल में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *