
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के समेदा गांव में दीपावली के अवसर पर बुधवार की रात गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन की तैयारी के दौरान बवाल हो गया। चाकू से वार की घटना के बाद बौखलाए लोगों ने आरोपी युवक पकड़ लिया। जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुधवार की शाम समेदा गांव में गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान राजू गुप्त आचानक आया और आरोप है कि प्रदुमन्न सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। घटना देख आसपास मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रदुमन सिंह ने नामजद तहरीर दी है।