
आजमगढ़। बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश सरकार और इस्लामिक आतंकवाद का कलेक्ट्रेट चौराहे पर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने कहा कि बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या की घटना अत्यंत घृणित है और इस पर भारत सरकार को कूटनीतिक दबाव बनाकर इस हत्या कि निष्पक्ष पारदर्शी एवं समयबद्ध जांच करवाते हुए आरोपियों को फांसी कि सजा दिलवाई जाये।
गोरक्षा प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया जाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर ऐसी घटनायें रोकी जाए और हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कि जाए।
जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने मांग किया कि पीड़ित दीपू दास के परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाया जाये और उनको सुरक्षा प्रदान कि जाए।
इस अवसर पर संतोष गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, उत्कर्ष सिंह, किशन मोदनवाल, अंकुर गुप्ता, राजन गुप्ता, मुंशी निषाद, हरेंद्र मौर्या, राजेश अरोड़ा, अभिषेक गुप्ता, शंकर यादव, आशीष यादव, गौतम बरनवाल, अनूप पाण्डेय, साकेत चौरसिया, संतोष चौहान, शुभम सिंह, सुनील जायसवाल, दिलीप यादव, शिवबचन यादव, मंगल सिंह, बजरंगी सिंह, आधार, भीम विश्वकर्मा, अवधराज, अवधेश, सलिल चौहान इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
