
आजमगढ़: वादिनी रिया पुत्री पतिराज निवासी पियरोपुर, थाना मुबारकपुर, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बताया गया कि 27.10.2025 को समय लगभग 11:00 बजे उसके पिता दूध बेचने के लिए मुबारकपुर जा रहे थे। तभी ढकवां और मंझरिया के मध्य दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इस संबंध में वादिनी द्वारा नामजद किए गए अभियुक्त लालधर पुत्र रामराज, रामचन्दर पुत्र रामराज, सविता पत्नी स्व0 रामू, अवधेश, जयश्याम निवासी ग्राम पियरोपुर, थाना मुबारकपुर, तथा 2–3 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 103(1)/351(3)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
वांछित अभियुक्त लालधर पुत्र रामराज व अभियुक्ता सविता पत्नी स्व0 रामू को शहीद नगर मोड़, थाना मुबारकपुर से गिरफ्तार किया गया।
