दाह संस्कार से लौट रहे लोगों की पिकअप ट्रेलर में घुसी, पूर्व प्रधान की मौके पर मौत, छह गंभीर रूप से घायल

Uncategorized

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जोकहरा गांव निवासी प्रदीप राजभर अपने साथियों के साथ किसी व्यक्ति के दाह संस्कार में शामिल होकर दोहरीघाट से पिकअप वाहन द्वारा लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे जैसे ही उनकी पिकअप महुला बाजार स्थित यूनियन बैंक के पास पहुंची, तभी वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप में सवार तिलकधारी पुत्र अज्ञात, निवासी जोकहरा थाना रौनापार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण पिकअप वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के गांव जोकहरा में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *