
आजमगढ़: प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर व हमराह पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम व फेसबुक पर “बाहुबली 9999” व “5050” नामक आईडी के माध्यम से आम जनमानस में भय व दहशत फैलाने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उक्त गैंग का लीडर रामचन्द्र उर्फ मैकू पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर है, जो एक शातिर किस्म का अपराधी है। इसके गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर भड़काऊ व डर पैदा करने वाली गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में अराजकता फैलाने का कार्य कर रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में
- अजय यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी शाहपुर नेवादा, थाना जीयनपुर
- रामरतन यादव पुत्र लालधर यादव निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर
- भोलेनाथ यादव पुत्र विधिचन्द्र निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर
- उपेन्द्र यादव पुत्र रामरूप यादव निवासी दाउदपुर, थाना जीयनपुर
- आर्यमान यादव पुत्र रामप्रताप निवासी शाहपुर नेवादा, थाना जीयनपुर
- अंकित कुमार पुत्र दूधनाथ राम निवासी जमीन सिकरौरा, थाना जीयनपुर
- राजकुमार पुत्र राबचन यादव निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर
- आदित्य यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी दाउदपुर, थाना जीयनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्र0नि0 राजकुमार सिंह, थाना जीयनपुर
उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय, थाना जीयनपुर
उ0नि0 पवन यादव, थाना जीयनपुर
उ0नि0 हरीश कुमार शुक्ल, थाना जीयनपुर
उ0नि0 अमित कुमार तिवारी, थाना जीयनपुर
का0 अक्षय कुमार, थाना जीयनपुर
सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह, भय अथवा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक सोशल मीडिया गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
