
आजमगढ़: साल के आखिरी दिन भोर में पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल हो गया। थाना सरायमीर के थाना प्रभारी प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की घटना में वांछित 10,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव नन्दांव बाजार की ओर से सरायमीर की तरफ आ रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ नरदह पुलिया के पास घेराबंदी की गई। कुछ समय पश्चात नन्दांव की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल द्वारा टॉर्च की रोशनी में रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर अभियुक्त द्वारा भागने का प्रयास किया गया, किन्तु अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव, निवासी – भक्तिन का पूरा सरैया, थाना गोसाईंगंज, जनपद अयोध्या का निवासी है। जो 10,000/- रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। एक तमंचा .315 बोर, कारतूस .315 बोर, ₹540/- रुपये नगद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त लालमन यादव द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने साथी अवनीश तिवारी पुत्र हरिनारायण तिवारी निवासी ग्राम दौलताबाद, थाना जहानागंज के साथ मिलकर मार्च माह 2025 में थाना सरायमीर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रसूलपुर में लगे एक मोबाइल टावर से बैटरियों की चोरी किया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में 06.03.2025 को वादी की तहरीर पर थाना सरायमीर पर धारा – 305, 331(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे थे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
