
आजमगढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रैदोपुर में पिछले दिनों एक कक्ष में भारी संख्या में सड़ी गली अवस्था में टैबलेट बरामद हुए थे। मालूम हो रहा था कि इन टैबलेट को वितरण के लिए रखा गया था। लेकिन वितरण नहीं किया गया और यहीं रखे रखे यह टैबलेट खराब हो गए थे। मामले का वीडियो जब वायरल हुआ तब शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने कहा कि जीजीआईसी के प्रधानाचार्य से 15 अक्टूबर तक स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह कितने टैबलेट थे, इसकी भी पूरी जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं मामले में जीजीआईसी की प्रधानाचार्य रूबी खातून ने कहा कि उनको भी नहीं मालूम कि यह टैबलेट कब से यहां पर रखे हुए हैं। किसको यह वितरित करने थे। इसकी भी जानकारी नहीं थी। वह 2023 से यहां पर प्रधानाचार्य हैं। लेकिन यह कक्षा खुला ही नहीं और किस प्रयोजन के तहत यह रखे गए थे, यह किसी को नहीं पता। ना तो उनको पता है नहीं उनके सहकर्मियों को पता है। इसलिए वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीते रविवार को पीसीएस की परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों के सामानों को परीक्षा के दौरान सुरक्षित रखे जाने को लेकर कक्ष की सफाई कराई जा रही थी। आयोग के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद थे। उन्हीं के निर्देशन पर कार्रवाई की जा रही थी। तभी यह पता चला कि यहां पर भारी संख्या में टैबलेट इस तरीके से पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जीजीआईसी में जो टेबलेट वितरित होने थे, वह समय से सभी छात्राओं को मिल गए थे। फिर यह कहां की टेबलेट थे या उनको जानकारी नहीं है।