
आजमगढ़: बाल श्रम एवं बन्धुआ श्रम अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अहरौला क्षेत्र स्थित MS A*S ईंट भट्ठा उद्योग, चौफाला शम्साबाद पर छापेमारी कर बन्धुआ श्रम में कार्यरत 12 श्रमिकों को मुक्त कराया गया।
प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया तथा भट्ठा मालिक से श्रमिकों को उनकी उचित मजदूरी एवं किराया दिलवाया गया। मुक्त कराए गए सभी श्रमिकों को सुरक्षित साधनों द्वारा उनके गृह जनपद विलासपुर, छत्तीसगढ़ भेजने की व्यवस्था कराई गई। उक्त प्रकरण में संबंधित भट्ठा मालिक के विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम द्वारा आस-पास के बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को बाल श्रम एवं बन्धुआ श्रम न कराने के प्रति जागरूक किया गया। मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट/ढाबों, बेकरी, ऑटोमोबाइल दुकानों, गैराज आदि स्थानों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए तथा शासन/प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।
