आजमगढ़ के थाना- तरवां के सराय त्रिलोचन जाने वाले तिराहे के पास से बुधवार को चोरी गये रूपये के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 की रात्रि करीब 02.00 बजे वादी विजय वहादुर सिंह पुत्र रामलगन सिंह निवासी सराय त्रिलोचन थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ के घर के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा जेवर तथा नकदी चुरा लिया गया। जिसके सम्बन्ध में धारा- 457, 380 आईपीसी अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह को सुपुर्द हुई थी। बुधवार को एसआई वीरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित पटेल उर्फ चंकी उर्फ पार्थिव पटेल पुत्र जामवंत पटेल निवासी सराय त्रिलोचन थाना तरवां आजमगढ़ को चोरी गये 42 सौ रूपये के साथ सराय त्रिलोचन जाने वाले तिराहे के पास से समय करीब नौ बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
तरवां थान सराय त्रिलोचन जाने वाले तिराहे के पास से कार्रवाई
चोरी गये रूपये के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
घर के कमरे का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी का मामला