आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर के गजहड़ा गांव के पास से लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त बुधवार को गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया गया है।
बता दें कि दिनांक 09 जनवरी को वादिनी मुकदमा चन्द्रकला पत्नी बाबूराम निवासी मलिकसुदनी थाना मुबारकपुर द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वादिनी अपने भान्जी खुशी के साथ मुहम्मदाबाद मऊ से सामान लेकर पैदल अपने घर आ रही थी। इसी दौरान करीब 5 बजे पिचरी दरियाबाद पुल के पश्चिम पर दो व्यक्ति लाल रंग की एक गलैमर बाइक से वहीं पर आऐ। वह गाड़ी रोक कर वादिनी से बातचीत करने लगे। एक व्यक्ति झोले में से वादिनी का मोबाइल चोरी से निकाल लिया। वादिनी डर गई क्योंकि एक व्यक्ति के पास तमंचा दिखाई दे रहा था। पीड़ित के अनुसार वह लोग जान गये की प्रतिरोध करेंगे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा- 392 आईपीसी पंजीकृत होकर विवेचना एसआई प्रमोद कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी। एसआई प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त मोहम्मद सैफ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी समुद्रपुर थाना जीयनपुर व अनिल कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी बासूपार (बनकट) थाना जीयनपुर को लूट की एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त मोहम्मद सैफ के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गजहड़ा गांव के पास से समय सवा बारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा- 3 बटे 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
मुबारकपुर थाना के गजहड़ा गांव के पास से पुलिस की कार्रवाई
लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक संग 02 अभियुक्त गिरफ्तार
एक अभियुक्त से अवैध असलहा व कारतूस बरामद