
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर कोनौली बाबा विश्वनाथ दास मंदिर के निकट शनिवार की भोर में लगभग 5:00 बजे गिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया। जिसमें ड्राइवर जीतेंद्र व खलासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


जानकारी के मुताबिक ट्रेलर कटनी से गिट्टी लाद कर आजमगढ़ जा रहा था जैसे ही गंभीरपुर बाजार के निकट कोनौली मे बाबा विश्वनाथ दास मंदिर के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पलट गया जिसमें चालक जितेंद्र पुत्र अज्ञात दिहबा जिला रीवा मध्य प्रदेश व खलासी संजय पुत्र अज्ञात मढ़ी जिला रीवा मध्य प्रदेश घायल हो गए और ट्रेलर में लदी गिट्टी भी पूरे रोड पर बिखर गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व पीआरबी घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।