आधी रात के बाद गांव में खिड़की तोड़कर घुसे चोर, लगभग 70 लाख के जेवरात और नकदी को किया पार, पुलिस के लिए खुली चुनौती

Uncategorized

​आजमगढ़ – अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लगभग 70 से 75 लाख रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
​जानकारी के अनुसार, जोगीपुर निवासी शैलेंद्र तिवारी पुत्र स्व. हरिनाथ तिवारी के परिवार के सदस्य मंगलवार की रात भोजन करने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। रात करीब 11 बजे के बाद, अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर उस कमरे में प्रवेश किया जहाँ कीमती जेवरात और नकदी रखी हुई थी। ​पीड़ित शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जब उनकी नींद खुली और वह ब्रश लेने के लिए कमरे की ओर गए, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और अलमारी में रखे करीब 70 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 40 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान गायब थे।
​​चोरी की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर अतरौलिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। SO ने बताया कि चोरों ने सोची-समझी साजिश के तहत उसी कमरे को निशाना बनाया जहाँ कीमती सामान रखा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा कर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *