
आजमगढ़: 13 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 11:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुबारकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अमिलो निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र हाफिजुर रहमान एवं उनकी पत्नी शबाना खातून के साथ संपत्ति विवाद को लेकर उनके परिजनों मोहम्मद आमिर, कासिफ कमर, मोहम्मद सलीम, रेहाना खातून, नसीमा बानो तथा बहनोई दानिश आदि द्वारा मारपीट की गई। घटना में मोहम्मद ताहिर एवं शबाना खातून को हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय आज़मगढ़ भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान आज प्रातः मोहम्मद ताहिर (उम्र लगभग 32 वर्ष) की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में शबाना खातून द्वारा अपने ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके उपरांत मोहम्मद ताहिर को उनके पिता द्वारा संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। इसी संपत्ति विवाद को लेकर दोनों पक्षों के मध्य आपसी विवाद उत्पन्न हुआ, जो उक्त घटना का कारण बना। थाना प्रभारी मुबाकरपुर द्वारा 05 व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
