बिहार के लखीसराय से बरेली जाने में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे के हुए थे शिकार, अर्टिगा चालक की मौत, आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र के ट्रेलर चालक की भी गई जान

Uncategorized

मुबारकपुर के सठियांव के पास रविवार सुबह घने कोहरे के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक एक ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई थी। हादसे में ट्रेलर चालक और कार में सवार एक युवक की मौत हो गई थी। 6 लोग घायल हो गए थे। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार बिहार के लखीसराय जिले से बरेली जा रहे थे। आजमगढ़ के अहरौला क्षेत्र के पूरा दुबे गांव के निवासी ट्रेलर चालक श्रवण यादव 35 वर्ष बिहार से बालू लेकर खलासी वीर सेन यादव के साथ लौट रहा था। रविवार सुबह सठियांव के पास घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम थी। इस दौरान आगे चल रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गई थी। पीछे से आ रहा बालू लगा ट्रेलर भी ट्रक से टकरा गया। ट्रेलर के पीछे आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। हादसे में ट्रेलर चालक और कार चालक पवन मेहता लखीसराय की मौत हो गई। बिहार के लखीसराय जनपद के निवासी कार सवार परिवार के साथ दर्शन पूजन और इलाज के सिलसिले में श्री श्याम मंदिर मनोना धाम बरेली जा रहे थे। करीब 6 घंटे के सफर के बाद घना कोहरा के कारण हादसा हो गया। युवक की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता भाई-बहन और जीजा घायल हो गए। बरेली का मनोना धाम श्री खाटू श्याम मंदिर है। शनिवार की रात करीब 12:00 बजे पवन कुमार मेहता निवासी देवगढ़ा थाना मेदली चौक जनपद लखीसराय दर्शन पूजन के लिए घर से निकले थे। उनके साथ चालक अविनाश मेहता माता बबीता, पिता विमल प्रसाद मेहता, भाई प्रभास मेहता और बहन रूपा, जीजा रमन भी थे। घर से करीब 6 घंटा सफर करने के बाद उनकी कार रविवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रही थी। सठियांव के पास हादसा हो गया। चालक ने बताया घना कोहरा था। आगे कुछ नहीं दिख रहा था। आगे चल रहे ट्रेलर के कोहरा के चलते ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद संभलने का मौका नहीं मिला। दुर्घटना के बाद ट्रेलर और कार के दरवाजे लॉक हो गए थे। जिससे लोग गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे। प्रयास असफल रहा। इसके बाद बचाव दल ने जेसीबी बुलाई। जेसीबी से दोनों वाहनों के गेट को तोड़कर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *