स्कूली छात्रा संग सरे राह छेड़खानी सड़क छाप मजनू को पड़ा भारी, परेशान छात्रा का सब्र का बांध टूटा, मजनू की पिटाई, वीडियो वायरल

Uncategorized

आजमगढ़। शुक्रवार को शहर में छात्रा के साथ मिल कर एक युवक को दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि ई-रिक्शा में सवार एक मनचले की करतूत से बैठी छात्रा परेशान हो गई और सब्र का बांध टूट गया। हालांकि तब भी तो चार थप्पड़ मजनू को लग ही गए। सूत्रों के अनुसार शहर के एलवल क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की दो छात्राएं छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में पहले से बैठे एक युवक ने छात्राओं पर छींटाकशी और छेड़खानी शुरू कर दी। शुरूआत में छात्राओं ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के टेड़िया मस्जिद के पास ई-रिक्शा रुकवाया। आरोप है कि वहां छात्राओं ने मनचले को नीचे उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि वीडियो में कुछ लोग युवक को मौके से फरार कराते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस संबंध में शहर कोतवाल यजवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता की पड़ताल के बाद दोषी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *