संपत्ति के लिए अपने भाई की घर में हत्या करने के आरोपी के साथ मुठभेड़, पुलिस की गोली पैर में लगी, घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया

Uncategorized

जनपद आजमगढ़ में मुबारकपुर क्षेत्र में बीती शनिवार रात्रि को पुलिस एवं वांछित अभियुक्त के मध्य सशस्त्र मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई, जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। 17.01.2025 की रात्रि में प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना मुबारकपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अमिलो क्षेत्र में घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही अभियुक्त भागने लगा तथा पुलिस बल पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसे तत्काल काबू में लिया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 109(1) BNS व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 14.01.2026 को वादी मुहम्मद फिरोज पुत्र मुहम्मद अबरार, निवासी मुंशीपुरा, थाना कोतवाली, जनपद मऊ द्वारा थाना मुबारकपुर पर सूचना दी गई कि दिनांक 13 जनवरी 2026 की रात्रि को उसकी बहन एवं बहनोई को अभियुक्त सालिम पुत्र हफीजुर्रहमान तथा उसके परिवारजनों द्वारा घरेलू विवाद एवं सम्पत्ति में हिस्सा न देने को लेकर एक राय होकर लाठी-डण्डों एवं लोहे की रॉड से बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर फेंक दिया गया था। घटना में वादी के बहनोई को गंभीर चोटें आईं, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि वादी की बहन गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। धारा 3(5), 115(2), 105 BNS के अंतर्गत कुल 08 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घायल हो गिरफ्तार अभियुक्त सालिम पुत्र हफीजुर्रहमान, निवासी – अमिलो, थाना मुबारकपुर, उम्र – लगभग 24 वर्ष है। बरामदगी में एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिन्दा कारतूस (.315 बोर), एक खोखा कारतूस (.315 बोर), एक मिस जिन्दा कारतूस (.315 बोर) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *