आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र के बड़गहन ग्राम स्थित हनुमान मंदिर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश राय के नेतृत्व में गुरुवार को भारी संख्या में पार्टी कार्यकताओं पदाधिकारियों ने साफ सफाई की। मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता मिशन के अंतर्गत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृजेश राय ने लोगो से अपील किया कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। उसी को देखते हुए सभी ग्रामीण एवम क्षेत्र वासी अपने अपने घर की साफ सफाई कर घर को स्वच्छ बनाते हुए आगामी 22 जनवरी को दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु भगवान श्रीराम का स्वागत करें। इस दौरान श्रीविलास राय, विजय सिंह, हेमंत तिवारी, पंकज राय, सुनील सिंह, राजेश, अमित बिंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बरदह क्षेत्र स्थित बड़गहन ग्राम स्थित हनुमान मंदिर पर जुटे लोग
भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने की साफ सफाई
22 जनवरी को घर घर दीप प्रज्वलन को लेकर की अपील