सेंट जेवियर हाई स्कूल समेदा आजमगढ़ के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया

Uncategorized

आजमगढ़: दिन सोमवार को सेंट जेवियर हाई स्कूल समेदा आजमगढ़ के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जयसवाल जी प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा जी,प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता राय जी समन्वयक कुणाल गुप्ता आदि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया एवं भारत माता के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत् पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय आवासीय प्रबंध निदेशक ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “भारत के संविधान का निर्माण विभिन्न देशों के संविधान का भली-भांति अध्ययन करने के पश्चात् किया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है।
नौनिहाल बच्चों में कोई भीम राव आंबेडकर, कोई राजेन्द्र प्रसाद कोई गांधी कोई सुभाष चंद कोई चंद्रशेखर आजाद अनेक क्रांतिकारी नेताओं का रूप धारण कर वहां पर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। छोटे बच्चों ने बंदे मातरम गीत पर शानदार प्रदर्शन कर वहां उपस्थित जनों को रोमांचित कर दिया और हमारे देश के अमर वीर सपूतों की यादों को ताजा कर दिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कला के द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया कि हमारे अंदर भी देश के प्रति जज्बा और जुनून की कोई कमी नहीं है।
विद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारे देश के संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा था। वैसे तो 26 नवंबर को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था लेकिन इसे 2 महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था इसलिए 26 जनवरी का खास महत्व है”।
कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर अपने नृत्य और गायन से उपस्थित बच्चों के अंदर देशभक्ति का जोश और उर्जा भरते हुए जैसे ही दिल दिया है जान भी देंगे गीत गाया इस गीत को सुनते ही वहां पर उपस्थित सभी बच्चों ने मानो अपनी करतल ध्वनि से पूरे आसमान को अपनी खुशियों की सूचना दे दिया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *