ब्लॉक क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम प्रधान और बीडीसी ने तमाम परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन में खामियों को गिनाया

Uncategorized

आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील अंतर्गत रानी की सराय ब्लाक में आज मंगलवार के दिन क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई और बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली, जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे बैठक के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आईं। ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंड शिक्षा अधिकारी रानी की सराय से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि कई प्राथमिक विद्यालयों में नियमों की अनदेखी कर घटिया गुणवत्ता का भोजन तैयार किया जा रहा है।
सदस्यों का आरोप है कि कई मामलों में केवल कागजों पर फर्जी फोटो लगाकर भुगतान निकाला जा रहा है, जबकि वास्तविकता में बच्चों को संतोषजनक भोजन नहीं मिल रहा। इस संबंध में पूर्व में की गई शिकायतों के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में लीपापोती किए जाने का भी आरोप लगाया गया ग्राम प्रधान फत्तनपुर सतेन्द्र चौहान ने बैठक में बताया कि उनके गांव में साढ़े चार वर्षों से हेडमास्टर द्वारा उनकी जानकारी के बिना भुगतान निकाला जा रहा है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की कुल मिलाकर बैठक में क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में मिड-डे मील की खराब गुणवत्ता का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सके इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, बीडीओ रानी की सराय आर.के. सिंह, एडीओ रानी की सराय संदीप ज्ञानवीर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैप्टन मनीष तिवारी सहित ग्राम प्रधान सुगंध सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र, सतेन्द्र चौहान, संजय विश्वकर्मा, बालगोविंद यादव समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *