
हरिहरपुर के कलाकारों संग शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग लखनऊ मुलाकात हुई।
मुलाकात के पहले एक पुस्तक योगी आदित्यनाथ महाराज जी को सप्रेम भेट देकर सम्मान किया।
उसके बाद हरिहरपुर संगीत घराना आजमगढ़ में बना नव निर्मित हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन और मैनेजमेंट को लेकर चर्चाएं हुई। मुख्यमंत्री के हाथों बहुत जल्द संगीत महाविद्यालय का उद्घाटन होने वाला है।
उसके बाद हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की सुंदरीकरण । ठाकुरबाड़ी पोखरा एवं कलाकार के घर तक आर सी सी रोड व मेन हाइवे से हरिहरपुर आने वाली रोड पर स्ट्रीट लाईट और दोनो तरफ की पटरी की मरम्मत को कराने के लिए निवेदन किया गया। मुख्यमंत्री से इन समस्त कामों को जल्द कराने के लिए आश्वासन मिला।
हरिहरपुर संगीत अकादमी को पर्यटन विभाग के संबंध करके संचालित कराने की निवेदन किया गया जिससे इसकी रख रखाव सही सुचारू रूप से हो सके।
