
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव के पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। मऊ जनपद के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के च्यूटीडाड गांव निवासी 38 वर्षीया अरविंद कुमार शुक्रवार को बहन के घर अजमतगढ़ गये थे। बाइक से अकेले घर लौट रहा था। इस दौरान पीछे आए अज्ञात वहान ने टक्कर मार दी। घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था, उपचार के दौरान मौत हो गयी।
आजमगढ़ के बूढ़नपुर क्षेत्र के मेहदवारा मोड़ के पास शुक्रवार की रात लगभग सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अहरौला थाना क्षेत्र के मेहदवारा मोड़ के पास एक अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी संदीप प्रजापति (29) पुत्र रामअवध प्रजापति के रूप में हुई है। बताया गया कि संदीप बाइक से अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी मेहदवारा मोड़ के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से संदीप को कोयलसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। संदीप दो भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर अहरौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
