



आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र पर गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई स्कूलों के बच्चे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान के साथ ही डीएम विशाल भारद्वाज, एडीएम, सीडीओ समेत अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। स्कूली बच्चे जो आने दिन आने वाले दिनों में मतदाता बनेंगे उनको मतदान के प्रति जागरूक करने का यह एक अच्छा माध्यम है। आने वाले चुनाव से पहले जो युवा मतदाता बनने योग्य हो गए हैं उन को अपने नाम को वोटर लिस्ट में डलवाना चाहिए। इसके अलावा भी अन्य लोगों को अगर उनके नाम या अन्य को लेकर वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है तो उसको सुधार करना चाहिए। ताकि जब चुनाव का वक्त आए तो लोग बिना संशय के मतदान कर सकें। इसी संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं जिन कर्मचारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है उनको सम्मानित भी किया गया है। कुल मिलाकर लोगों को उनके वोट डालने को लेकर जागरूक करने से उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
हरिऔध कला केंद्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
मंडलायुक्त के कार्यक्रम के महत्व पर डाला प्रकाश